सांसद अनिल बलूनी के संरक्षण में आयोजित खेल महोत्सव ने फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी और एथलेटिक्स में युवाओं की प्रतिभा को उजागर किया

 

सांसद अनिल बलूनी के संरक्षण में आयोजित खेल महोत्सव ने फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी और एथलेटिक्स में युवाओं की प्रतिभा को उजागर किया

 

गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद खेल महोत्सव के तहत कोटद्वार में आयोजित दो दिवसीय खेल उत्सव विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के समापन के साथ आज राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम, कोटद्वार में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी के मार्गदर्शन में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के तहत कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र की इन प्रतियोगिताओं में क्षेत्र के सैकड़ों खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष (भाजपा) शैलेन्द्र सिंह बिष्ट तथा जिलाध्यक्ष (भाजपा) राज गौरव नौटियाल ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को पारितोषिक वितरित कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और आगे बढ़ने का सशक्त मंच प्रदान कर रहा है।

राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम, कोटद्वार में आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम के अनुसार फुटबॉल ओपन बालक वर्ग में मोटाढाक फुटबॉल क्लब ने स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार को 5-1 से पराजित कर खिताब जीता। फुटबॉल अंडर-16 बालक वर्ग में मोटाढाक ने गाड़ीघाट फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल ओपन वर्ग में मवाकोट ने स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार ‘ए’ को 2-0 के सीधे सेटों में पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

टेबल टेनिस अंडर-16 बालक वर्ग में विनायक जोशी प्रथम, अभिनव रावत द्वितीय एवं तन्मय मेंदोला तृतीय रहे। अंडर-16 बालिका वर्ग में नंदिनी तोमर ने प्रथम, कनिका बिष्ट ने द्वितीय तथा धनिष्ठा पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस ओपन वर्ग में तुषार अधिकारी प्रथम, प्रियांक नेगी द्वितीय और इशांक बिष्ट तृतीय रहे।

कबड्डी अंडर-16 बालक वर्ग में डिफॉफिल्स टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज को टाईब्रेकर मुकाबले में 9-8 से पराजित कर खिताब जीता।

बैडमिंटन अंडर-16 बालिका वर्ग में अवनी भट्ट प्रथम तथा प्रियल बिष्ट द्वितीय रहीं। अंडर-16 बालक वर्ग में पार्थ भट्ट प्रथम, वेदांश नौटियाल द्वितीय और आदित्य रावत तृतीय रहे। बैडमिंटन ओपन बालक वर्ग में राहुल सुंदोला प्रथम, सागर गुसाईं द्वितीय और अभिनव पंवार तृतीय रहे, जबकि ओपन बालिका वर्ग में श्रीमती भावना नेगी प्रथम और जिया द्वितीय स्थान पर रहीं।

एथलेटिक्स 100 मीटर अंडर-16 बालक वर्ग में आशीष रावत प्रथम, दीपक रावत द्वितीय और शिवांश नेगी तृतीय रहे, जबकि ओपन बालक वर्ग में दीपांशु प्रथम, वंश गुसाईं द्वितीय और अंकित बडोला तृतीय रहे। 100 मीटर अंडर-16 बालिका वर्ग में माही थापा प्रथम, अदिति रावत द्वितीय और मिस्बाह तृतीय रहीं, जबकि ओपन बालिका वर्ग में ललिता रावत प्रथम, शिया रावत द्वितीय और सृष्टि तृतीय रहीं।

400 मीटर अंडर-16 बालक वर्ग में आशीष रावत प्रथम, आयुष कुमार द्वितीय और रुद्रांश तृतीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में नव्या प्रथम, प्रिया द्वितीय और ज्योति तृतीय रहीं। 400 मीटर ओपन बालक वर्ग में आसिफ अली प्रथम, गोलू द्वितीय और हिमांशु तृतीय रहे, जबकि ओपन बालिका वर्ग में दीक्षा धस्माना प्रथम, काजल द्वितीय और सृष्टि तृतीय रहीं।

इस अवसर पर वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक सुनील रावत, स्टेडियम प्रभारी श्याम सिंह डांगी, सांसद खेल महोत्सव के सह-संयोजक सौरव नौडियाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विकास दीप मित्तल, भाबर मंडल अध्यक्ष आशीष रावत, प्रेमा खंतवाल, स्वर्गीय गजेन्द्र धस्माना के परिजन, मनमोहन द्विवेदी, नयन मोंगिया, मनबर गुसाईं सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *